Jathal Ganjhu arrested Chatra: चतरा में जठल गंझू समेत TSPC के 4 गुर्गे धराये

Satish Mehta
2 Min Read

Jathal Ganjhu arrested Chatra

चतरा। चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पिपरवार थाना क्षेत्र में चलाए गए एक सुनियोजित अभियान के तहत चार लोगों को पकड़ा है। इनकी गतिविधियों से इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल बन रहा था।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचनाः

गुप्त सूचना पर पुलिस ने रणनीति बनाई और बेंती मैदान के आसपास चुपचाप घेराबंदी की। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीपीओ टंडवा ने किया, जिनके साथ विशेष रूप से गठित टीम मौके पर तैनात रही।

जैसे ही संदिग्धों की मौजूदगी की पुष्टि हुई, पुलिस ने चारों को काबू में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया। पुलिस को संदेह है कि ये किसी गंभीर वारदात की तैयारी में थे।

क्षेत्र में दहशत फैलाना चाहते थेः

पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने पहले भी एक ट्रक चालक को निशाना बनाया था। मकसद साफ था-लेवी वसूली और क्षेत्र में भय का वातावरण कायम करना। इस घटना से जुड़े मामले पहले से ही दूसरे थाने में दर्ज हैं, जिनकी कड़ियां अब इस गिरफ्तारी से जुड़ रही हैं।

लंबे समय से वांछित था जठल गंझूः

गिरफ्तार लोगों में निरंजन गंझू उर्फ जठल गंझू का नाम खास तौर पर सामने आया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और कई मामलों में वांछित था। उस पर रंगदारी, आगजनी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संपर्कों और पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।

Share This Article