झारखंड में कुछ बड़े अफसरों की बढ़ेगी मुश्किल, 70 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल [ Trouble will increase for some big officers in Jharkhand, chargesheet filed against 70 ]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

रांची। जेपीएससी सेकेंड नियुक्ति घोटाले में सीबीआई ने करीब 12 साल बाद जांच पूरी करते हुए जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत 70 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।

चार्जशीट में ऐसे नाम भी हैं जो वर्तमान में प्रोन्नति पाकर डीएसपी से एसपी बनकर जिला संभाल रहे हैं। मामले में अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।

आरोप है कि तत्कालीन जेपीएससी के सदस्य और को-आर्डिनेटर के कहने पर 12 परीक्षार्थियों के नंबर बढ़ा दिए गए थे।

कई अभ्यर्थियों की कापियों में काट-छांट कर नंबर बढ़ाए गए और सफल उम्मीदवारों के इंटरव्यू में मिले वास्तविक नंबर को भी बढ़ाया गया। कॉपियों की जांच गुजरात स्थित फोरेंसिक लैब में कराई गई है।

अगली सुनवाई 28 नवंबर कोः

चार्जशीट सीबीआई की विशेष अदालत में पिछले दिनों दाखिल की गई है।
दाखिल चार्जशीट में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा चलाने की स्वीकृति नहीं दिए जाने के कारण अदालत ने संज्ञान नहीं लिया है।मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।

सीबीआई की जांच में कुल 70 आरोपियों का नाम शामिल है।

हाईकोर्ट ने वर्ष 2012 में नियुक्ति घोटाले की जांच का दिया था आदेशः

झारखंड हाई कोर्ट ने वर्ष 2012 में नियुक्ति घोटाले की जांच आदेश दिया था।

हाई कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2000 के बाद ली गई सभी 16 परीक्षाओं की जांच सीबीआई ने जुलाई 2012 में शुरू की।

सीबीआई ने जुलाई 2012 में 32 के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की थी।
सीबीआई ने 7 जुलाई 2012 को द्वितीय जेपीएससी नियुक्ति घोटाले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी।

इसमें इन लोगों का नाम शामिल हैः

जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रसाद, सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, शांति देवी, राधा गोविंद सिंह नागेश, एलिस उषा रानी सिंह, अरविंद कुमार, एसए खन्ना, बटेश्वर पंडित, कोआर्डिनेटर परमानंद सिंह, अल्बर्ट टोप्पो, एस अहमद, नंदलाल, सोहन राम, प्रशांत कुमार लायक, राधा प्रेम किशोर, विनोद राम, हरि शंकर बराईक, हरि शंगर सिंह मुंडा, रवि कुमार कुजुर, मुकेश कुमार महतो, कुंदन कुमार सिंह, मौसमी नागेश, कानुराम नाग, लाल मोहन नाथ शाहदेव, प्रकाश कुमार, कुमारी गीतांजलि, संगीता कुमारी, रजनिश कुमार, शिवेंद्र, संतोष कुमार चौधरी, कुमार शैलेंद्र एवं हरि उरांव का नाम शामिल है।

मई में 37 लोगों के खिलाफ दायर हुई थी चार्जशीटः

इससे पहले मई में 37 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर हुई थी। सीबीआई ने जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. दिलीप प्रसाद, तत्कालीन वरीय सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, सदस्य राधा गोविंद सिंह नागेश, शांति देवी, परीक्षा नियंत्रक एलिस उषा रानी के अलावा अपर समाहर्ता रैंक के अधिकारी सहित 37 के खिलाफ जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल की थी। जांच के बाद अब इसमें कुछ और लोगों का नाम जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें

जेपीएससी ने कोर्ट को बताया- अध्यक्ष नहीं रहने से प्रोफेसरों की नियुक्ति बाधित 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं