टीपीसी ने बालू माफियाओं को धमकाया, कहा-बंद करो अवैध धंधा

IDTV Indradhanush
2 Min Read

चतरा। चतरा में टीपीसी उग्रवादियों ने बालू माफियाओं को अवैध खनन बंद करने की चेतावनी दी है।

टीपीसी ने लावालौंग थाना क्षेत्र के आर्सेलटांड़ जंगल में पर्चा छपवाकर यह धमकी दी है।

टीपीसी ने यह चेतावनी बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में शामिल लोगों को दी है। चेतावनी की अनदेखी करने पर फौजी कार्रवाई करने की भी बात कही गयी है।

टीपीसी ने पर्चा पर चेतावनी देते हुए कहा कि सभी वाहन मालिकों को सूचित किया जाता है कि वे नदी से बालू एकत्र करना और उसकी बिक्री बंद कर दें।

अपने और अपने आस-पास के क्षेत्र के लिए बालू का उपयोग करें। लेकिन आप लोग मनमानी के कारण बालू दूसरे यहां बेच रहे है। इससे आसपास के इलाकों में समस्या हो सकती है।

संगठन ने पहले ही वाहन मालिक को सूचित कर दिया था। इसलिए आज से कोई भी वाहन जंगल में प्रवेश नहीं करेगा।

सूचना देने के बाद भी नहीं माने तो फौजी कार्रवाई किया जाएगा। बालू उठाव से जंगल नष्ट हो रहे हैं। इसे तत्काल रोकें।

घटना के संबंध में सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केशरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।

पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

बाबा बागेश्वरधम को मिली सिर तन से जुदा करने की धमकी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं