रांची। राजधानी रांची में क्रिकेट फीवर में तप रही है। रांची में भारत और इंग्लैड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रांची वासियों में क्रिकेट का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है।
इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी बयां कर दी है। वह भी पूरी तरह क्रिकेट के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।
उन्होंने शनिवार की सुबह एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें वह हाथ में बल्ला थामें नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं, उन्होंने दोनों हाथ में बैटिंग ग्लबस भी पहन रखा है। अपनी इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है कि “आज के दौर में न जीतना जरूरी है और न ही हारना जरूरी है, ये खेल ही लाजवाब है इसे बस खेलना जरूरी है। जोहार”।
यह पोस्ट मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के क्रिकेट प्रेम को बयां करता है। उनके इस पोस्ट को देखने से लगता है कि खेलने की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेला भी जरूर होगा।
क्रिकेट प्रति उनकी दीवानगी इस पोस्ट में झलकती है। पोस्ट की गयी इस तस्वीर को देखने लगता है कि वह किसी मैदान में क्रिकेट खेलने पहुंचे हैं।
हालांकि यह तस्वीर पुरानी भी हो सकती है, लेकिन सोशल मीडिया पर शनिवार को ही डाली गई है।
इसे भी पढ़ें
पैरासीटामॉल की गोलियों से रहें सावधान, ओवरडोज से लिवर डैमेज, बच्चों के लिए काल
