घूस लेने के आरोपी तत्कालीन बीडीओ अरुण उरांव बाइज्जत बरी [The then BDO Arun Oraon, accused of taking bribe, was honorably acquitted]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार बोकारो के नावाडीह प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ अरुण उरांव को साक्ष्य के आभाव में बरी कर दिया है। धनबाद एसीबी की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया है। एसीबी कोर्ट के फैसले से अरुण उरांव को बड़ी राहत मिली है। आरोपी की ओर से अधिवक्ता विद्युत् चौरसिया ने बहस की।

गौरतलब है कि वर्तमान में अरुण उरांव लोहरदगा जिले में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं। 2017 में धनबाद एसीबी की टीम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण उरांव को 40 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। नवाडीह पंचायत निवासी संतोष कुमार की लिखित शिकायत के आधार की पर यह कार्रवाई की गयी थी। प्राथमिकी के मुताबिक, संतोष ने एरियर भुगतान करवाने के लिए बीडीओ को 40 हजार रुपये की रिश्नत दी। इसी समय पहले से तैयार एसीबी की टीम बीडीओ के आवास में घुसी और उन्हें रिश्वत के पैसों के साथ पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें

बड़कागांव पूर्वी की मुखिया 25 हजार घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं