जमशेदपुर, एजेंसियां। अगस्त महीने में जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित गर्ल्स स्कूल रोड में कांग्रेसी नेता अभिजीत सिंह के कार्यालय के पास गोली चालन की घटना घटी थी जिसमें अभिजीत सिंह के बयान पर पुलिस ने मनीष सिंह एवं उसके सहयोगियों को नामजद आरोपी बनाया था।
इस मामले में नामजद आरोपियों को जुगसलाई पुलिस ने पूर्व में जेल भी भेजा था। मनीष सिंह कई दिनों से फरार चल रहा था। अंततः जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन दास के दबाव पर मनीष सिंह ने सोमवार को जुगसलाई थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। मनीष पर हत्या और रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज है
इसे भी पढ़ें
सीएम हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर के बाहा पर्व में की शिरकत, आदिवासी समाज को सशक्त बनाने की बात