Hospitals in Jharkhand: सभी झारखंड के सभी अस्पतालों की आधारभूत संरचना होगी मजबूत

Anjali Kumari
1 Min Read

Hospitals in Jharkhand:

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि सरकार करीब 15 हजार स्ट्रेचर खरीदने जा रही है, जिसे गांव में प्रधान को सौंपा जाएगा। इसके अलावा, सभी जिला अस्पतालों को 4-4 नई एंबुलेंस दी जाएंगी, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में आसानी होगी।

स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तारः

स्ट्रेचर की सुविधा: दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के लिए स्ट्रेचर की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे उन्हें अस्पताल पहुंचाने में आसानी होगी।

नई एंबुलेंस:

सभी जिला अस्पतालों को 4-4 नई एंबुलेंस दी जा रही हैं, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं: राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को और आधुनिक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है, जिसमें रोबोटिक टेक्नोलॉजी से इलाज की सुविधा भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें

झारखंडः सरकारी अस्पतालों में 10 रुपये में 10 जांच 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं