Tatanagar station:
टाटानगर। टाटानगर रेलवे स्टेशन के मेन गेट के ठीक सामने सोमवार सुबह एक चलती हुई एक CNG टेंपो में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में दो जोरदार धमका हुआ । धमाकों की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क यातायात भी बाधित रहा।
क्या है मामला?
कीताडीह निवासी चालक पवन राय यात्रियों को लेकर स्टेशन से आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक राहगीरों ने टेंपो के नीचे से चिंगारियां निकलते देख उन्हें सतर्क किया। चेतावनी मिलते ही चालक ने तुरंत वाहन रोका, उसी समय टेंपो से धुआँ उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। चालक और सभी यात्री समय रहते वाहन से कूदकर सुरक्षित बच निकले, जिससे बड़ा हादसा टल गया।कुछ ही मिनटों में टेंपो पूरी तरह आग की चपेट में आ गया और मौके पर दो तेज धमाके भी सुनाई दिए। सूचना पर पीसीआर वैन, आरपीएफ व जीआरपी की टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। सौभाग्य से किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
