साहिबगंज अवैध खनन मामले में ईडी की कार्रवाई तेज
रांची। झारखंड के साहेबगंज अवैध खनन मामले में ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में ED ने एक साथ 30 लोगों को समन भेजा है। इसमें व्यवसायी कन्हैया खुडानिया समेत 30 लोग शामिल हैं। इन सभी लोगों से 17 जनवरी से लगातार पूछताछ की जाएगी।
अब तक का सबसे बड़ा समन
अवैध खनन मामले में ईडी ने अब तक भेजे गए समन में से ये सबसे बड़ा माना जा रहा है। बीते तीन जनवरी को की गई छापेमारी की कार्रवाई के बाद यह समन भेजा गया है। सभी लोगों को ईडी के रांची दफ्तर बुलाया गया है।
इनके ठिकानों पर हुई थी रेड
इसी अवैध खनन मामले को लेकर ईडी ने तीन जनवरी को बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, सीएम के करीबी विनोद सिंह, साहिबगंज के उपायुक्त, डीएसपी, राजनीतिज्ञों एवं आईएएस अफसरों का पैसा निवेश करनेवाले, ईडी के गवाहों को होस्टाइल करने वाले सहित जेल में शराब-कबाब की व्यवस्था करने वालों के ठिकानों पर रेड हुई थी।
पूरे झारखंड में हुई थी छापेमारी
तकरीबन 14 घंटे की मैराथन छापेमारी रांची में चार, साहिबगंज के पांच, देवघर के एक, राजस्थान के दो और कोलकाता के एक ठिकाने पर हुई थी। इस छापेमारी में साहिबगंज डीसी के आवास से 8 लाख कैश, 9 एमएम की 14 गोलियां मिलीं। वहीं विनोद सिंह के घर से 25 लाख नकद जब्त किए गए थे।
समन के बाद भी नहीं आये डीसी
कई खातों में अधिक ट्रांजेक्शन को लेकर ED ने साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को 11 जनवरी को बुलाया था। हालांकि साहिबगंज डीसी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे। ED ने छह जनवरी को समन जारी करते हुए मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी और विनोद सिंह को 15 जनवरी को ED के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।
इसे भी पढ़ें
बीजेपी का मिशन-2024, ट्रेन से साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल मरांडी

