कैश कांड: अब इडी के टारगेट पर अरगोड़ा थानेदार

1 Min Read

रांची। झारखंड सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में इडी के रडार पर अब अरगोड़ा थानेदारहैं। गुरुवार को इडी ने अरगोड़ा  विनोद कुमार को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।

इडी के समन पर रांची के अरगोड़ा थाना प्रभारी पूछताछ के लिए गुरुवार को ईडी कार्यालय पहुंचेगे। झारखंड में सरकार गिराने की साजिश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की पड़ताल इडी कर रही है।

पहले बुलावे में हाजिर नहीं पहुंचे थे थानेदार

रांची के अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार इडी के सवालों का जबाब देने आज इडी कार्यालय पहुंचेगे। ईडी ने उन्हें पहले भी समन भेजा था। परंतु वह नहीं पहुंचे।

बताते चलें कि इसके पहले भी ईडी ने विनोद कुमार को समन भेजा था। मगर थानेदार ED कार्यालय नहीं पहुंच पाए। ईडी ने उन्हें समन भेज पिछले शुक्रवार को ही अपने दफ्तर में बुलाया था।

Share This Article
Exit mobile version