जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन द्वारा अपने पति दुर्गा सोरेन की मौत की उच्च-स्तरीय जांच की मांग किये जाने के एक दिन बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन की बेटी अंजनी ने इस मुद्दे को उठाये जाने के समय को लेकर सवाल किये हैं तथा आश्चर्य व्यक्त किया है कि वह (सीता) इससे पहले चुप क्यों थीं।
शिबू सोरेन की ज्येष्ठ पुत्रवधू सीता ने अपने पति की ‘रहस्यमय परिस्थितियों’ में मौत की उच्च-स्तरीय जांच की बृहस्पतिवार को मांग की।
सीता ने झामुमो में लगातार नजरअंदाज किये जाने और अलग-थलग रखे जाने का आरोप लगाते हुए इस माह के प्रारंभ में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था।
इसे भी पढ़ें
राहुल, खरगे, पवार, अखिलेश समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेता ‘आप’ की रैली में शामिल होंगे

