बकरीद को लेकर चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल [Security forces will be deployed at every nook and corner regarding Bakrid]

2 Min Read

रांची: राज्य में बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि 4900 पुलिस बल, छह कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, पांच कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा 5000 होमगार्ड जवानों की अतिरिक्त तैनाती विभिन्न जिलों में की गयी है।

4 जिलों पर पुलिस की पैनी निगाहें

इसके अलावा सभी जोन के आईजी-डीआईजी के पास एक हजार रिजर्व पुलिस बल रखा गया है, ताकि विपरीत स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके।

राज्य भर के थानों में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थान चिह्नित किये गये हैं। रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह में पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

सुरक्षा उपकरणों के साथ करें जवानों की तैनाती

पुलिस मुख्यालय झारखंड की तरफ से सभी जिले के एसपी को बकरीद के दौरान जवानों की प्रतिनियुक्ति सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ आवश्यकतानुसार करने को कहा गया है।

संवेदनशील इलाकों में दंगा नियंत्रण उपकरणों, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, टियर गैस गन सहित अन्य उपकरणों के साथ जवान तैनात रहेंगे।

ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी उपद्रवी तत्वों पर निगरानी रखी जायेगी। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें 

बकरीद से पहले योगी सरकार ने दिया ये आदेश

Share This Article
Exit mobile version