बुरे फंसे सरयू राय, गोपनीय फाइल चुराने के जांच पूरी, डीएसपी ने आरोप को सत्य बताया

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय एक चोरी के मामले में फंसते दिख रहे हैं।

हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने विधायक सरयू राय पर गोपनीय फाइल चोरी करने के आरोप को जांच में सही पाया है।

स्वास्थ्य विभाग ने साल 2022 में डोरंडा थाना में एक प्राथमिकी (कांड संख्या 105/ 2022) दर्ज करायी थी।

जिसमें कोरोना प्रोत्साहन राशि भुगतान से संबंधित विभागीय की गोपनीय फाइल को चोरी कर सार्वजनिक करने के मामले में विधायक सरयू राय व अन्य को आरोपी बनाया गया था।

डीएसपी पीके मिश्रा ने इस केस की जांच के दौरान सरयू राय पर लगे आरोप को सही पाया और इसकी रिपोर्ट सिटी एसपी को भेज दी।

बता दें कि मई 2022 में जब यह मामला सामने आया था, तब मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

जिसके बाद डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के कर्मी विजय वर्मा ने आईपीसी की धारा 409/379/411/120बी/420 और ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 5 के तहत मामला दर्ज कराया था।

इसमें विधायक सरयू राय और अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था। आरोप था कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति के बाद सरयू राय ने प्रेस व अन्य मीडिया के सामने प्रोत्साहन राशि के भुगतान के संबंध में विभागीय फाइल के कुछ अंश को सार्वजनिक किया।

साथ ही विभाग और विभागीय मंत्री पर कई तरह के आरोप लगाये। जबकि संबंधित फाइल (संख्या 01/स्वास्थ्य मुख्यालय1-12/2021) की छायाप्रति (फोटो कॉपी) सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 और अन्य वैधानिक रूप से उन्हें उपलब्ध नहीं करायी गयी थी।

इसे भी पढ़ें

दुमका, गोड्डा और राजमहल के 52 प्रत्याशियों में 9 करोड़पति

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं