RIMS Regional Eye Institute:
रांची। रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में वर्षों से प्रतीक्षित क्षेत्रीय नेत्र संस्थान (रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थेल्मोलॉजी) की नई बिल्डिंग आखिरकार पूरी तरह तैयार हो गई है। करीब 11 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार से इस अत्याधुनिक भवन में मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। अब नेत्र और ईएनटी से जुड़े रोगियों को पुराने और सीमित सुविधाओं वाले भवन में नहीं, बल्कि नए आधुनिक परिसर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने कुमार ने क्या कहा?
रिम्स के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने जानकारी दी कि सोमवार से नेत्र विभाग की ओपीडी का संचालन पूरी तरह नई बिल्डिंग से किया जाएगा। वार्ड शिफ्टिंग की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है और जो मरीज पहले से भर्ती हैं, उन्हें भी चरणबद्ध तरीके से नए भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है। भविष्य में नेत्र से संबंधित सभी नए मरीजों की भर्ती इसी भवन में होगी, जिससे इलाज की व्यवस्था ज्यादा सुव्यवस्थित और सुविधाजनक हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि इस नई इमारत में नेत्र (आई) और ईएनटी विभाग संयुक्त रूप से संचालित होंगे। फिलहाल नेत्र विभाग की सेवाएं शुरू की जा रही हैं, जबकि आने वाले दिनों में ईएनटी विभाग की ओपीडी और अन्य सेवाएं भी यहां से शुरू कर दी जाएंगी। इससे आंख, कान, नाक और गला संबंधी रोगों के मरीजों को एक ही परिसर में इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
रिम्स प्रबंधन के अनुसार
रिम्स प्रबंधन के अनुसार, संस्थान के पूर्ण और प्रभावी संचालन के लिए 50 से अधिक पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सों और तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति प्रस्तावित है। इन पदों पर नियुक्ति होने के बाद यहां कॉर्निया ट्रांसप्लांट, अत्याधुनिक नेत्र शल्य चिकित्सा और जटिल नेत्र रोगों का उच्चस्तरीय इलाज संभव हो पाएगा।
नई बिल्डिंग का विधिवत उद्घाटन जल्द किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री से समय लेने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की जा रही है। रिम्स का यह नया नेत्र संस्थान झारखंड ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों के मरीजों के लिए भी बड़ी राहत साबित होगा।

