Ratu closed in protest: बैरिकेडिंग के विरोध में रातू पूरी तरह बंद, कारोबार ठप

2 Min Read

Ratu closed in protest

रांची। Ratu में प्रशासन द्वारा की गई बैरिकेडिंग के विरोध में बुधवार को रातू बंद पूरी तरह प्रभावी रहा। Ratu Chamber of Commerce के आह्वान पर सुबह 5 बजे से ही काठीटांड़ चौक, एनएच-75, ब्लॉक रोड और पिर्रा रोड की सभी दुकानें शत-प्रतिशत बंद रहीं। बाजार बंद रहने से पूरे इलाके में व्यावसायिक गतिविधियां ठप पड़ गईं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

बैरिकेडिंग से ग्राहकों की आवाजाही बाधित

प्रशासन द्वारा एनएच-39 स्थित काठीटांड़ चौक पर की गई बैरिकेडिंग को व्यापारी आर्थिक नाकेबंदी बता रहे हैं। उनका कहना है कि बैरिकेडिंग से ग्राहकों की आवाजाही बाधित हुई है, जिससे रोज़मर्रा का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बंद के दौरान व्यापारी और स्थानीय लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।

मशाल जुलूस के बाद बंद को मिला समर्थन

बंद की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने मशाल जुलूस निकालकर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था। बुधवार सुबह से लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों से बंद का समर्थन करने की अपील की गई, जिसका असर साफ दिखाई दिया।

वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था की मांग

व्यापारियों का कहना है कि जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, ट्रैफिक लाइट या गोलचक्कर जैसी वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जानी चाहिए थीं। सीधे बैरिकेडिंग लगाने से व्यापार पर सीधा असर पड़ा है। चेंबर पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक बैरिकेडिंग नहीं हटाई जाती, आंदोलन जारी रहेगा।

Share This Article
Exit mobile version