Mother Daughter Harassment Case: दो बेटियों से शादी करना चाहता था आरोपी, इनकार पर मां-बेटी के नाम से अश्लील पोस्ट वायरल

2 Min Read

Mother Daughter Harassment Case:

मुजफ्फरपुर, एजेंसियां। बिहार के Muzaffarpur से एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है, जहां शादी से इनकार करने पर एक महिला और उनकी बेटी के नाम से सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री वायरल कर दी गई। पीड़िता ने इस मामले में Brahmpura Police Station में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

पीड़िता के अनुसार, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके और उनकी बेटी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया जा रहा है। इन पोस्ट्स में उनका मोबाइल नंबर भी डाला गया है, जिससे उन्हें लगातार अनजान लोगों के फोन आ रहे हैं और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी Vidyasagar Kumar पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह लंबे समय से उनकी दोनों बेटियों से शादी करने का दबाव बना रहा था। परिवार द्वारा साफ इनकार किए जाने पर आरोपी ने धमकी दी थी कि वह सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री प्रसारित करेगा।

पीड़िता ने बताया

पीड़िता का कहना है कि धमकियों के बाद आरोपी ने वाकई उनकी और बेटी की पहचान का दुरुपयोग करते हुए अश्लील पोस्ट वायरल कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने पूरे परिवार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने और उनके इकलौते बेटे की हत्या तक की धमकी दी है। महिला ने यह भी बताया कि पहले उन्होंने साइबर थाना में शिकायत की कोशिश की, लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं होने पर स्थानीय थाने में एफआईआर करानी पड़ी।

पुलिस जांच शुरू

पुलिस ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट की गई सामग्री की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि साइबर सेल की मदद से फर्जी अकाउंट्स की पहचान कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version