Ansh- Anshika: अंश-अंशिका के चेहरे पर लौटी खुशियां

1 Min Read

Ansh- Anshika

रांची। रामगढ़ के चितरपुर स्थित अहमद नगर से दोनों बच्चों के सकुशल बरामद होने के बाद से हर ओर खुशी हैं। गुलगुलिया सूर्या और सोनम की चंगुल से सुरक्षित पुलिस के पास पहुंचने पर दोनों बच्चों के चेहरे पर खुशियां लौटी। दोनों बच्चों ने रामगढ़ एसपी अजय कुमार और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के सामने बैठकर मैगी का लुफ्त उठाया। मैगी खाते ही बच्चे सहज हो गये। हालांकि, उनलोगों ने बच्चों से कहानी समझने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे कई चीजें स्पष्ट नहीं कर सकें। इधर, आरोपी दंपती से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरी कहानी का खुलासा हो सकें।

Share This Article
Exit mobile version