Champai Soren: चंपाई सोरेन का बड़ा ऐलान: झारखंड में भी मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा

Juli Gupta
2 Min Read

Champai Soren:

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि राज्य में भी बिहार की तर्ज पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर अनावश्यक राजनीति की जा रही है और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता सुदिव्य सोनू आदिवासी समाज के मूलभूत दर्द को नहीं समझते।

चंपाई सोरेन ने कहा

चंपाई सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की भूमि से जुड़ी समस्याएं केवल चुनावी मुद्दे नहीं हैं, बल्कि यह उनके अस्तित्व और अधिकार से जुड़ा मामला है। उन्होंने 2013 के भूमि अधिग्रहण अधिनियम का हवाला देते हुए कहा कि अगर अधिग्रहित जमीन पर समय पर काम नहीं होता है, तो वह जमीन स्वतः अधिग्रहणमुक्त मानी जाएगी।उन्होंने सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर भी चिंता जताते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी जांच CBI से कराई जानी चाहिए, क्योंकि CID राज्य सरकार की एजेंसी है, जिस पर पूर्ण भरोसा नहीं किया जा सकता।

विरोध प्रदर्शनों पर भी दिया बयान

चंपाई सोरेन ने विरोध प्रदर्शनों पर भी बयान दिया और आरोप लगाया कि कुछ स्थानों पर पैसे बांटकर विरोध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आगामी 24 अगस्त को पूरी तैयारी के साथ जवाब देगी और स्थिति को स्पष्ट करेगी।

इसे भी पढ़ें

Ranchi RIMS-2: ऐशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलीटी अस्पलात होगा रांची का रिम्स-2

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं