Independence Day: स्वतंत्रता दिवस परेड का रिहर्सल शुरू, 14 प्लाटून होंगी शामिल

Juli Gupta
2 Min Read

Independence Day:

रांची। रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आयोजन होगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। समारोह में शामिल होने वाले जवानों ने परेड का रिहर्सल शुरू कर दिया है।
इस बार समारोह में जवानों की 14 प्लाटून शामिल होंगी।

बिहार की एक प्लाटून भी होगी शामिलः

शनिवार को दस प्लाटून ने परेड का रिहर्सल किया है। बिहार की एक प्लाटून भी रांची पहुंची है, जो परेड में शामिल रहेगी। इस दौरान सलामी लेने का भी अभ्यास किया गया। जवानों ने करीब तीन घंटे तक पसीना बहाकर परेड का रिहर्सल किया। इधर, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्य समारोह को सफल बनाने का निर्देश दिया है।

ये निर्देश दिये गयेः

समारोह स्थल पर मंच और पंडाल का निर्माण कराने, दर्शकों के आने के लिए रूट लाइन तय करने, वीआईपी के लिए वाहनों की पार्किंग सहित सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। नगर निगम को कार्यक्रम स्थल के चारों ओर साफ-सफाई और पथ प्रमंडल के इंजीनियर को सड़कों को समतल करने सहित अन्य कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, जाने क्या है मामला ?

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं