Government schools: झारखंड के 35 हजार सरकारी स्कूलों में आज से पीटीएम, सांसद-मंत्री भी रहेंगे मौजूद

Juli Gupta
2 Min Read

Government schools:

रांची। झारखंड सरकार ने बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए एक पैरेंट्स-टीचर मीट कार्यक्रम शुरू किया है। राज्य के 35 हजार सरकारी स्कूलों में सोमवार से पीटीएम (पैरेंट्स टीचर मीट) का आयोजन किया जा रहा है। आज से 13 सितंबर तक राज्य के सभी स्कूलों में पीटीएम होगा। इस दौरान पहली बार सांसद, मंत्री, विधायक समेत जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इन विषयों पर अभिभावकों संग होगी चर्चाः

इस दौरान पीटीएम में छात्र-छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति, सीखने के स्तर, खेलकूद, पेरेंटिंग, परीक्षाफल, स्वच्छता, पुस्तकालय, पाठ्येतर गतिविधियां, विद्यालय परिसरों और संस्थानों का सुदृढ़ उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर माता-पिता व अभिभावकों के साथ विस्तार से चर्चा होगी।

माता-पिता की सक्रिय भागीदारीराज्य की प्राथमिकता है कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 और समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत 6-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन हो और उनकी 12वीं तक की शिक्षा पूर्ण हो। इसके लिए विद्यालयों में माता-पिता और अभिभावकों की सक्रिय रूप से भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं यह भी आवश्यक है कि स्थानीय समुदाय और विद्यालय के बीच निरंतर बातचीत हो, ताकि विद्यालय का संचालन बेहतर रूप से हो सके।

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की पहलः

इस उद्देश्य से स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से यह पहल की गई है। आठ सितंबर से 13 सितंबर तक राज्य के 35000 सरकारी विद्यालयों में द्वितीय वार्षिक शिक्षक अभिभावक बैठक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां इस बैठक में पहली बार सांसद, मंत्री, विधायक और जिला के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में पीटीएम का आयोजन होगा।

इसे भी पढ़ें

Education: बिहार के 71,632 स्कूलों में अब ई-शिक्षाकोष से मिलेंगे परीक्षा प्रश्न पत्र

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं