Dinesh Gop:
रांची। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। उस पर करीब 20 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। वह अभी केंद्रीय कारा पलामू में बंद है। बुधवार को उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब ईडी उसे कभी भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।
नेपाल से गिरफ्तार हुआ था दिनेश गोपः
ईडी ने एनआईए में टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में नया नई इंफोर्समेंट केस इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है। इस केस में ईडी जुलाई 2023 में उससे दो दिन पूछताछ कर चुकी है। एनआईए ने उसे 21 मई 2023 को नेपाल से गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। एनआईए की जांच में मिले तथ्यों के आधार पर ईडी ने जांच बढ़ाई है। पता लगा रही है कि उसने किन-किन लोगों से लेवी और रंगदारी वसूली। इस पैसे को कहां निवेश किया। गोप ने पूछताछ में जांच एजेंसियों को बताया था कि उसे लेवी में करोड़ों रुपए मिले थे। इसे शेल कंपनियों और व्यवसायियों की मदद से खपाया था।
इसे भी पढ़ें
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को इलाज के लिए पलामू जेल से लाया गया रिम्स
