RATIONS model: झारखंड का RATIONS’ मॉडल बना मिसाल, टीबी पर ICMR के अध्ययन को WHO ने सराहा

Juli Gupta
2 Min Read

RATIONS model:

रांची। स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। झारखंड का RATIONS’ मॉडल एक मिसाल बन गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा राज्य में टीबी पर किए गए एक अध्ययन की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जमकर सराहना की है। WHO ने इसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिए एक आदर्श मॉडल बताया है।

इस जर्नल में प्रकाशित हुई स्टडीः

यह अध्ययन ‘RATIONS’ शीर्षक से प्रसिद्ध मेडिकल जर्नल ‘द लैंसेट ग्लोबल हेल्थ’ में प्रकाशित हुआ है। इस शोध में यह पाया गया कि टीबी रोगियों को पोषण राशन उपलब्ध कराने से इलाज के नतीजे बेहतर हुए हैं और मौतों की संख्या में भी गिरावट आई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने जतायी खुशीः

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि WHO की सराहना सिर्फ झारखंड ही नहीं, पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व और उनके सहयोग से यह मुमकिन हो पाया है।

RIMS-2 की तैयारी, टीबी मुक्त झारखंड का लक्ष्यः

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रांची स्थित RIMS अस्पताल पर मरीजों के दबाव को देखते हुए एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल ‘RIMS-2’ खोलने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड को जल्द से जल्द टीबी मुक्त बनाया जाए। इसके लिए दवाओं से लेकर पोषण और जागरूकता अभियान तक हर जरूरी संसाधन मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

केंद्र सरकार का सहयोग भी मिलाः

डॉ. अंसारी ने बताया कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से लगातार संपर्क में हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठकों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी झारखंड की इस पहल की सराहना की है और लगातार सहयोग दे रही है।

इसे भी पढ़ें

सरकार करायेगी राशन कार्ड का सत्यापन, मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों की होगी पहचान 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं