ठंड में अगर आप गर्म पानी से नहाते है ,तो जान ले क्या-क्या नुकसान हो सकता है? [If you take bath with hot water in winter, then know what harm can happen?]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

रांची। ठंड के मौसम में लोग नहाने और अन्य कामों के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इस मौसम में कुछ लोग नॉर्मल पानी से भी नहाते हैं । लेकिन गर्म पानी से नहाने का नुकसान त्वचा पर ही नही बल्कि बालों पर भी होता है। दरअसल गर्म पानी से नहाने की आदत त्वचा और बालों के लिए नुकसानदायक है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि गर्म पानी से नहाने के क्या नुकसान हो सकते है।

त्वचा से नमी होगी गायब

गर्म पानी के इस्तेमाल से आपकी त्वचा रूखापन और खुरदरी हो सकती है। यह आदत आपकी त्वचा से नमी और तेल ख़त्म कर देता है। जिस कारण त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है जिसके बद त्वचा से संबधित कई सारी समस्या होनी शुरू हो जाती है।

संवेदनशील त्वचा के लिए हो सकता है खतरनाक

ठंड से बचने के लिए अक्सर कई लोग ज़्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जिन की त्वचा संवेदनशील हैं उन लोगों के लिए यह ख़तरनाक हो सकता है। गर्म पानी से नहाने के कारण आपकी त्वचा झुलस सकती है। ऐसे में संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को खास ध्यान रखना चाहिए कि पानीज़्यादा गर्म तो नहीं है।

हो सकती है खुजली की समस्या

गर्म पानी से नहाने के कारण त्वचा रूखी हो जाती है, जिससे आगे जा कर खुजली शुरू हो जाती है। ऐसे में गर्म पानी से नहाने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज़र करना न भूलें।

बाल होत है कमजोर

गर्म पानी त्वचा के साथ बालों को भी नुकसान पहुंचाता है। दरअसल अधिक गर्म पानी से नहाने के कारण बाल कमज़ोर हो जाते हैं। ऐसे में ध्यान देना बहुत ही ज़रूरी है कि गर्म पानी के बजाय हम बालों को ठंडे पानी से ही धोएं।

वहीं गर्म पानी बालों के जड़ से प्राकृतिक तेल खत्म कर बालों को ड्राइ और बेजान कर देते है। जिससे डैंड्रफ की समस्या और भी अधिक हो जाती है।

इसे भी पढ़ें

सुबह उठने पर यदि दिखते हैं ये लक्षण, तो हो जायें सावधान! 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं