Dubai gangster: दुबई गैंगस्टर ने रांची के बिल्डर कृष्ण गोपालका और बेटे को दी जान से मारने की धमकी

Juli Gupta
2 Min Read

Dubai gangster:

रांची। राजधानी रांची के प्रसिद्ध बिल्डर और फाइनांसर कृष्ण गोपालका से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। यह धमकी दुबई में बैठे अपराधी प्रिंस खान ने दी है। प्रिंस खान ने कहा कि अगर राशि नहीं दी गई तो कृष्ण गोपालका और उनके बेटे की जान को खतरा है। इस मामले में कृष्ण गोपालका ने लालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

धमकी का तरीका

शिकायत के अनुसार, 14 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे कृष्ण गोपालका के मोबाइल पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को प्रिंस खान बताया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद व्हाट्सएप मैसेज के जरिए 10 करोड़ रुपये की मांग की गई।

घर और ऑफिस का वीडियो भेजा

प्रिंस खान ने कृष्ण गोपालका के घर और ऑफिस का वीडियो भेजकर यह दिखाने की कोशिश की कि उसके गुर्गे शहर में उन्हें लगातार निगरानी में रखे हुए हैं। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो बाप-बेटे को मार दिया जाएगा।

बेटे को भी किया निशाना

कृष्ण गोपालका के बेटे को भी व्हाट्सएप मैसेज और कॉल करके डराया गया। अपराधी ने बेटे को हथियार चलाने वाले वीडियो भेजे और कहा कि पिता को नंबर अनब्लॉक करने के लिए कहे, नहीं तो दोनों की जान जाएगी।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लालपुर थाना के अधिकारी मामले की सावधानीपूर्वक जांच कर रहे हैं और आरोपी की लोकेशन ट्रैक करने का प्रयास कर रहे हैं। यह मामला राजधानी में बड़े बिल्डर और फाइनांसर को निशाना बनाने की गंभीर घटनाओं में शामिल है, और पुलिस इसे सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिहाज से उच्च प्राथमिकता दे रही है।

इसे भी पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर हुआ गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं