रांची एयरपोर्ट से इन 2 शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा होंगी शुरू [Direct flight services will start from Ranchi Airport to these 2 cities]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। रांची वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से गोवा और जयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू। डीजीसीए ने इन दो शहरों में सीधी विमान सेवा के लिए हरी झंडी दे दी है।

जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर तक इन शहरों में सीधी विमान सेवा शुरू हो जाएगी। यात्रियों का इस बाबत पहले ही सूचना दे दी जाएगी। अभी तक डेट और समय की अधिसूचना जारी नहीं की गयी है।

बेंगलुरू के लिए भी विमान सेवा होगी शुरू

इस संबंध में रांची एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए ने विंटर शेड्यूल के दौरान जयपुर और गोवा के लिए नयी विमान सेवा शुरू करने की अनुमति दी है।

फिलहाल समय सारिणी और अन्य जानकारियां लिखित नहीं दी गयी हैं। इसके साथ ही बेंगलुरू के लिए एक अन्य विमान भी 30 अक्तूबर से शुरू होगा। मालूम हो कि 30 अक्तूबर से विंटर शेड्यूल पहले ही जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 100 करोड़ की लागत से हो रहा विकास कार्य : संजय सेठ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं