CM Hemant Soren:
रांची। झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने दादा सोना सोबरन मांझी और पिता शिबू सोरेन को याद करते हुए ये पोस्ट किया है। उन्होंने नेमरा की क्रांतिकारी और वीर भूमि को नमन करते हुए लिखा, “नेमरा की यह क्रांतिकारी और वीर भूमि, दादाजी की शहादत और बाबा के अथाह संघर्ष की गवाह है। यहां के जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों ने क्रांति की उस हर गूंज को सुना है – हर कदम, हर बलिदान को संजोकर रखा है।”
CM सोरेन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “नेमरा की इस क्रांतिकारी भूमि को शत-शत नमन करता हूँ। वीर शहीद सोना सोबरन मांझी अमर रहें! झारखंड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!” इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने दादा सोना सोबरन मांझी की शहादत और पिता शिबू सोरेन के झारखंड आंदोलन में योगदान को याद करते हुए नेमरा की ऐतिहासिक और क्रांतिकारी विरासत को सम्मान दिया।
इसे भी पढ़ें
