Rashtrapati Bhawan: गुमला की बेटी शुभांगी 15 अगस्त को जायेगी राष्ट्रपति भवन, मिला निमंत्रण

2 Min Read

Rashtrapati Bhawan:

गुमला। गुमला की बेटी शुभांगी क्षितिजा सौरभ 15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रपति भवन की मेहमान होगी। राष्ट्रपति की ओर से निमंत्रण देकर उसे बुलाया गया है।
शुभांगी ने अपने हुनर और मेहनत से गुमला का नाम रोशन किया है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का भी मौका मिला था। अब उन्हें 15 अगस्त के दिन राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

गुमला के पोस्ट अधीक्षक खुद पत्र लेकर पहुंचेः

गुमला पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक खुद शुभांगी के घर यह आमंत्रण पत्र लेकर पहुंचे। यह पल शुभांगी और उनके परिवार के लिए बेहद गर्व का था। शुभांगी ने कहा कि यह उनके जीवन की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और वह इसके लिए अपने माता-पिता, शिक्षकों और समाज का आभार व्यक्त करती हैं।

पोस्टल अधिकारियों ने की सराहनाः

पोस्टल विभाग के अधिकारियों ने भी शुभांगी की इस उपलब्धि की सराहना की और इसे पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण बताया। शुभांगी शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं और सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती रही हैं।

इसे भी पढ़ें

सीरिया के राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा 

Share This Article
Exit mobile version