Electricity in Ranchi:
रांची। झारखंड में बिजली चोरी पर नियंत्रण के लिए जेबीवीएनएल ने 9 और 10 सितंबर को राज्यव्यापी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान रांची में कुल 127 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया और 22.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। पूरे राज्य में इस अभियान के तहत कुल 7822 घरों में छापेमारी की गई, जिनमें से 1191 घरों में चोरी पकड़ी गई। इन सभी मामलों में कुल 1.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।
राज्यभर में प्रमुख शहरों की स्थिति
रांची के बाद सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले हजारीबाग (108) और जमशेदपुर (102) में दर्ज किए गए। अभियान के दौरान बिजली चोरी के विभिन्न प्रकार के मामलों का पता लगाया गया, जिसमें अवैध कनेक्शन और मीटर टैम्परिंग प्रमुख थे। जेबीवीएनएल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल चोरी रोकना बल्कि लोगों में जागरूकता पैदा करना भी है।
जनता से अपील और सूचना देने की सुविधा
जेबीवीएनएल के जीएम एटीपी श्रवण कुमार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी की सूचना उनके मोबाइल नंबर 94311-35515 पर भेज सकता है। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सक्रिय भागीदारी से बिजली चोरी जैसी समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है और इससे राज्य की बिजली व्यवस्था बेहतर बनेगी।
इसे भी पढ़ें
JBVNL: झारखंड विद्युत आयोग के टैरिफ आदेश को लेकर जेबीवीएनएल ने किया विवाद खड़ा

