मनोज कुमार और शैलेश कुमार को ACB लेकर आई रांची, चल रही है पूछताछ [ACB brought Manoj Kumar and Shailesh Kumar to Ranchi, investigation is going on]

1 Min Read

रांची। बड़गाई के तत्कालीन अंचलाधिकारी मनोज कुमार और शैलेश कुमार को एसीबी की टीम रांची लेकर आ गई है। दोनों से एसीबी के अधिकारी पूरे मामले में पूछताछ कर रहे है।

बुधवार की सुबह से चली कार्रवाई में एसीबी की टीम को दोनों अधिकारियों के आवास से नगद राशि, जमीन संबंधित दस्तावेज समेत कई सामान मिले है।

एसीबी की टीम ने सारा सामान जब्त कर लिया है। बता दें कि हजारीबाग जिला, गिरीडीह जिला और चाईबासा जिला में ACB की टीम ने बड़ी रेड की थी।

उनके कार्यकाल के दौरान हुई बड़े जमीन घोटाले को लेकर यह कार्रवाई चल रही थी। इस मामले में सदर थाना में एफआईआर दर्ज हुआ था, जिसे बाद में एसीबी की टीम ने टेकओवर कर लिया है।

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग SDO के ठिकानों पर ACB की रेड, गिरिडीह में भी ACB की टीम कर रही छापेमारी

Share This Article
Exit mobile version