DTOs transferred:
रांची। झारखंड के 12 जिलों में नए जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) की नियुक्ति और पदस्थापन की गई है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग से सेवा सौंपे जाने के बाद परिवहन विभाग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
नियुक्त जिला परिवहन पदाधिकारियों की सूची:
नाम
पदस्थापना
मृत्युंजय कुमार डीटीओ, दुमका
जयशंखी मुरमु डीटीओ, लोहरदगा
ज्ञान शंकर जायसवाल डीटीओ, गुमला
प्रवीण चौधरी डीटीओ, जामताड़ा
गौतम कुमार डीटीओ, प. सिंहभूम, चाईबासा
संतोष कुमार डीटीओ, गिरिडीह
माहेश्वरी प्रसाद यादव डीटीओ, चतरा
हरिशंकर बारिक डीटीओ, खूंटी
उमेश मंडल डीटीओ, लातेहार
मारुति मिंज डीटीओ, बोकारो
शैलेश कुमार प्रियदर्शी डीटीओ, देवघर
मिथिलेश कुमार चौधरी डीटीओ, पाकुड़ (अतिरिक्त प्रभार)
दो अधिकारियों की सेवा विभाग को वापस सौंपी गईः
जयप्रकाश करमाली (पूर्व डीटीओ, दुमका) और मनीषा वत्स (पूर्व डीटीओ, रामगढ़) की सेवाएं कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग को सौंप दी गई हैं।
सभी नए डीटीओ को जल्द से जल्द अपने-अपने जिले में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
Teachers Transfer: बिहार में 60 हजार शिक्षकों के स्थानांतरण की तैयारी

