Ranchi University: रांची यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म से नो ड्यूज सिस्टम चरमराया

2 Min Read

Ranchi University:

रांची। रांची विश्वविद्यालय में पीजी विभाग और विभिन्न कॉलेजों में शुरू की गई ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की सुविधा से जहां छात्रों को राहत मिली है, वहीं इससे ‘नो ड्यूज’ प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हो रही है। विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने बिना लाइब्रेरी से किताबें लौटाए और बिना सेमेस्टर फीस चुकाए फॉर्म भर दिए हैं।

यूजीसी और राजभवन के निर्देशों के अनुसार:

यूजीसी और राजभवन के निर्देशों के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की 75% उपस्थिति अनिवार्य है। लेकिन कई कॉलेजों में उपस्थिति की जांच का कोई सख्त प्रावधान नहीं किया गया है। ऐसे में कई छात्र कम उपस्थिति के बावजूद ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में सफल हो रहे हैं।

कॉलेज प्रशासन इस स्थिति को लेकर गंभीर:

कॉलेज प्रशासन इस स्थिति को लेकर गंभीर है। कई विभाग छात्रों के CLC (कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट) का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनकी बकाया जिम्मेदारियों की जांच की जा सके। कुछ विभागों ने अब यह नियम लागू किया है कि लाइब्रेरी रिटर्न और उपस्थिति सत्यापन की स्वीकृति के बाद ही परीक्षा फॉर्म जमा किया जा सकेगा।

यह स्थिति न केवल विवि के प्रशासनिक ढांचे पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि परीक्षा संचालन, परिणाम जारी करने और समग्र अनुशासन पर भी असर डाल सकती है। यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले सेमेस्टरों में बड़ी प्रशासनिक गड़बड़ियों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़ें 

Ranchi University: RU ने जारी की UG सेमेस्टर-1 परीक्षा की डेटशीट, 2 सितंबर से शुरू होंगे एग्जाम


Share This Article
Exit mobile version