Ranchi University: रांची यूनिवर्सिटी की बड़ी चूक: एलएलएम छात्रों को जारी की गलत डिग्री

2 Min Read

Ranchi University:

रांची। रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) में एलएलएम छात्रों को गलत प्रोविजनल डिग्री देने का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय ने स्नातक कानून के छात्रों को जो प्रमाणपत्र जारी किया, उसमें डिग्री का नाम “मास्टर ऑफ लॉ” लिखा गया है, जबकि सही और मान्यता प्राप्त नाम “मास्टर ऑफ लॉज” होना चाहिए था। यह गलती सिर्फ टाइपिंग मिस्टेक नहीं मानी जा रही, बल्कि शिक्षा और प्रशासनिक लापरवाही की गंभीर समस्या के रूप में देखी जा रही है।

Ranchi University: छात्रों ने जताई चिंता:

छात्रों ने चिंता जताई है कि इस त्रुटि के कारण उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने या विदेशों में नौकरी के आवेदन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वरिष्ठ कानून शिक्षकों का कहना है कि एलएलएम (Master of Laws) की डिग्री का सही नाम मास्टर ऑफ लॉज ही है, और इसे बदलना अकादमिक दृष्टि से गंभीर चूक है।रांची यूनिवर्सिटी पहले भी प्रशासनिक लापरवाही के मामलों में चर्चा में रही है, जैसे कि स्नातक भूगोल की उत्तर पुस्तिकाओं के गायब होने की घटना। इस नए मामले ने विश्वविद्यालय प्रशासन और परीक्षा विभाग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ranchi University: छात्रों की मांग:

छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय तुरंत इस गलती को सुधारते हुए सही प्रमाणपत्र जारी करे ताकि उनके भविष्य में शिक्षा और करियर पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उम्मीद है कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा और छात्रों की चिंता को दूर करेगा।

इसे भी पढ़ें 

Ranchi University: रांची यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म से नो ड्यूज सिस्टम चरमराया


Share This Article
Exit mobile version