Republic Day: गणतंत्र दिवस से पहले रांची रेलमंडल की सुरक्षा सख्त, दिल्ली व प्रयागराज रूट पर पार्सल सेवा पर रोक

Anjali Kumari
3 Min Read

Republic Day

रांची। गणतंत्र दिवस से पहले रांची रेलमंडल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ा कर दिया गया है। संभावित जोखिमों को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली रूट की ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर अस्थायी रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध मंगलवार से लागू होकर 26 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इसी तरह, प्रयागराज रूट पर माघ मेला के कारण बढ़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए वहां भी पार्सल सेवा फिलहाल बंद की गई है।

रेलवे अधिकारीयों के अनुसार

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम पूरी तरह एहतियाती है, ताकि त्योहार के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। अन्य गंतव्यों के लिए पार्सल बुकिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी।

सुरक्षा कवच हुआ मजबूत

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, दिल्ली रूट पर सामान्य दिनों में लाख, सब्ज़ियां और कपड़ों की पार्सल खेप अधिक रहती है। सुरक्षा इनपुट्स के बाद इन रूटों पर अतिरिक्त सतर्कता जरूरी मानी गई। इसी क्रम में स्टेशनों पर प्रवेश से लेकर प्लेटफॉर्म तक निगरानी बढ़ा दी गई है।

हर स्टेशन पर सुरक्षा बालों की तैनाती

रेलमंडल के डीआरएम करुणानिधि सिंह के निर्देश पर सभी प्रमुख और उप-स्टेशनों को अलर्ट मोड में रखा गया है। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती बढ़ाई गई है और अवकाश पर सख्ती की गई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए। स्टेशन परिसरों में एसआईबी और सीआईबी की टीमें सादे लिबास में यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। श्वान दस्ते की तैनाती के साथ-साथ करीब 88 सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। अनधिकृत रूप से स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों को हटाया गया है।

यात्रियों से सहयोग की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने सामान की स्वयं निगरानी रखें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे कर्मियों को दें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें। अधिकारियों का कहना है कि इन उपायों का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के दौरान यात्रियों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है।

Share This Article