Ranchi open drain child death: रांची में खुले नाले ने ली मासूम की जान, फुटबॉल खेलते बहा दो साल का बच्चा

Anjali Kumari
2 Min Read

Ranchi open drain child death

रांची। रांची में खुले नालों की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। राजधानी के कांटाटोली इलाके में मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां फुटबॉल खेलते हुए खुले नाले में बहने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह घटना मौलाना आजाद कॉलोनी, रोड नंबर-7 की है।

मां ने बड़े बेटे को बचाया

हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब दो सगे भाई—मो अरहान (बड़ा) और मो फरहान (छोटा)—घर के बाहर फुटबॉल खेल रहे थे। खेल के दौरान दोनों फिसलकर तेज बहाव वाले खुले नाले में गिर गए। बच्चों की चीख सुनकर उनकी मां बिना जान की परवाह किए नाले में कूद पड़ीं। उन्होंने बड़े बेटे मो अरहान को तो बचा लिया, लेकिन छोटे बेटे मो फरहान का हाथ तेज बहाव में छूट गया और वह पानी में समा गया।

गोताखोरों की मदद से बच्चे को नाले से निकला

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से बच्चे को नाले से निकालकर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मां ने दोनों बच्चों को पकड़ लिया था, लेकिन तेज बहाव के कारण मो फरहान उनकी पकड़ से फिसल गया। अत्यधिक पानी पेट में चले जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे के पिता मो अरसद मजदूरी करते हैं, जबकि दादा मो सलीम गैरेज चलाते हैं।

Share This Article