रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय परिसर का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश [Ranchi DC Manjunath Bhajantri inspected the Collectorate premises and gave necessary instructions]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार की सुबह समाहरणालय परिसर की साफ सफाई एवं रखरखाव का जायजा लिया। मौके पर साफ-सफाई के लिए प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी मौज़ूद थे।

डीसी ने शौचालय की स्वच्छता, समाहरणालय प्रांगण के सौंदर्यकरण एवं पेयजल क्षेत्र के सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। डीसी ने अग्निशमन और ड्रेनेज की व्यवस्था को दुरुस्त करने और समाहरणालय में सौर ऊर्जा प्रणाली के विषय में जानकारी ली।

प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में पदाधिकारियों की उपस्थिति की ली जानकारी

डीसी ने सभी अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों की उपस्थिति की जानकारी गूगल लोकेशन के माध्यम से ली। कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर समाहरणालाय स्तर के सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों के आइडेंटी कार्ड व कर्मियों की उपस्थिति और जन शिकायत कोषांग के कार्यों की जानकारी भी ली

इसे भी पढ़ें

मंजूनाथ भजंत्री ने रांची DC का पदभार किया ग्रहण

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं