Ramgarh immersion violence: रामगढ़ में विसर्जन के दौरान हिंसा, 10 आरोपी गिरफ्तार

Anjali Kumari
3 Min Read

Ramgarh immersion violence

रामगढ़। रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकरीगढ़ा गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक हालात बिगड़ गए। देर रात शांतिपूर्ण ढंग से निकला विसर्जन जुलूस देखते ही देखते हिंसक हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प

जानकारी के अनुसार, विसर्जन के दौरान पुलिस ने जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से तालाब में मूर्ति विसर्जन करने और डीजे साउंड सिस्टम बंद करने का आग्रह किया। इसी बात को लेकर कुछ ग्रामीणों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया।

कई पुलिसकर्मी घायल

पथराव की घटना में रजरप्पा थाना के कॉन्स्टेबल फूलचंद महतो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका सिर फट गया। इसके अलावा अवर निरीक्षक रंजीत कुमार महतो, मो. इकबाल, हवलदार रोहित कुमार सिंह और पुलिस सहयोगी रूपेश महतो भी घायल हुए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल, रामगढ़ में कराया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुछ ग्रामीणों के भी घायल होने की सूचना है।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने मौके से डीजे साउंड सिस्टम, पांच मोटरसाइकिल और एक टेंपू जब्त किया।

FIR दर्ज, 10 गिरफ्तार

रजरप्पा थाना पुलिस ने इस मामले में 43 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अक्षय कुमार सोनी, नारायण साव, विशाल वर्मा, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, अजय कुमार, प्रीतम कुमार, उत्तम कुमार, पिंकू प्रसाद और हीरालाल मुंडा शामिल हैं।

पुलिस का सख्त संदेश

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि पुलिस पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Share This Article