Ramdas soren : झारखंड में निजी स्कूलों पर सख्ती, शिक्षा मंत्री बोले- मनमानी नहीं चलेगी [Strictness on private schools in Jharkhand, Education Minister said- arbitrariness will not be tolerated]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Ramdas soren : हर स्कूल में बनेगी शिकायत कमेटी, बोर्ड पर लिखे होंगे सदस्यों के नंबर

जमशेदपुर। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने निजी स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने जमशेदपुर में मीडिया से कहा कि राज्य में अब निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी निजी स्कूलों को राज्य सरकार के नियमों का पालन करना होगा। इसके लिए प्रत्येक निजी स्कूल में एक विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी सीधे सरकार के अधीन काम करेगी।

Ramdas soren : स्कूल के बाहर एक बोर्ड लगाया जाएगाः

उन्होंने कहा- अभिभावकों की सुविधा के लिए स्कूल के बाहर एक बोर्ड लगाया जाएगा। इस बोर्ड पर कमेटी के सदस्यों के नाम और मोबाइल नंबर अंकित होंगे। कोई भी पेरेंट्स स्कूल से संबंधित शिकायत के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकेंगे।

Ramdas soren : सरकार अभिभावकों का सहयोग करेगीः

मंत्री ने आश्वासन दिया कि गंभीर मामलों में राज्य सरकार अभिभावकों का पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने बताया कि यह नियम जल्द ही सभी निजी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

मंत्री रामदास सोरेन का ऐलान- जल्द होगी 26 हजार शिक्षकों की बहाली

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं