राजभवन का उद्यान खुला, उमड़ी भीड़

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए खुल गया है। 12 फरवरी तक आम लोग यहां के फूलों का दीदार कर सकेंगे। मंगलवार को उद्यान का गेट खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सुबह से लोग बाहर खड़े होकर गेट के खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद लोगों ने पूरे दिन उद्यान की सुंदरता का आनंद उठाया।

सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक राजभवन का उद्यान आम लोगों के लिए प्रतिदन खुला रहेगा।

बता दें कि राजभवन के बगीचे में देश-विदेश के 17,000 गुलाब के फूल और विभिन्न प्रकार के फलों के पेड़ मौजूद है। यहां गुलाब के फूल अलग-अलग तह की किस्में लोगों आकर्षित करती हैं।

हर साल इन फूलों का दीदार करने लाखो लोग पहुंचते हैं।इस बार गार्डन में फाउंटेन, झरना आदि का संयोजन उद्यान की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।

खासकर भारत-पाकिस्तान युद्ध में इस्तेमाल किए गए टैंक और लड़ाकू विमान, बड़ा चरखा और शहीद स्थल के साथ ही विदेश से लाए गए फूल आकर्षण का केंद्र हैं।

इसके अलावा इस बार बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां झूले आदि लगाये गये हैं। बताते चलें कि राजभवन उद्यान में प्रवेश नि:शुल्क है। प्रवेश के लिए सिर्फ कोई भी आइडी (पहचान पत्र) की जरूरत है।

सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति है।रजिस्ट्रेशन और सुरक्षा जांच के बाद, लोग गेट नंबर दो से राजभवन में प्रवेश कर सकते हैं। इस उद्यान में आनेवाले बच्चे, बड़े और महिलाएं सभी उत्साहित हैं।

उद्यान मस्ती कर रहे हैं। बच्चे झूले का आनंद ले रहे हैं। युवा सेल्फी लेते और वृद्ध उद्यान की शांति का आनंद लेते दिखे।

इस विशेष पर्व के माध्यम से लोगों ने न केवल उद्यान का आनंद लिया, बल्कि इस ऐतिहासिक राजभवन की भव्यता भी देखी।

इसे भी पढ़ें

CM चंपई बोले-नेतृत्व बदला है इरादा नहीं

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं