रांची के सरला-बिरला स्कूल सहित कई जगहों पर छापा [Raids at many places including Ranchi’s Sarla-Birla school]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

एक रिसॉर्ट और बीजेपी नेता के घर पर भी दबिश

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच में पुलिस ने कार्रवाई की। राजधानी रांची के नामकुम इलाके में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस नामकुम के महिलौंग स्थित सरला बिरला स्कूल कैंपस, जोन्हा स्थित एक रिसॉर्ट में जांच करने पहुंची। बताया जा रहा है कि यहां पैसे रखे जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची। हालांकि जांच के क्रम में कुछ मिला नहीं है।

एक अन्य भाजपा नेता के घर हो चुकी है कार्रवाईः

आज की जांच से पहले पुलिस ने 15 दिन पहले भाजपा नेता और जीडी गोयनका स्कूल के अध्यक्ष मदन सिंह के ठिकाने पर छापेमारी की थी। नामकुम के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में पुलिस सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक जांच की थी।

ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि सूचना मिली थी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए स्कूल में कैश जमा किया गया है। इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ। रुपए गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी।

गिनती के बाद 1,14,99,980 रुपए जब्त कर लिए गए। कार्रवाई के दौरान भाजपा नेता और जीडी गोयनका स्कूल के अध्यक्ष मदन सिंह मौजूद थे। बरामद पैसे के संबंध में जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

आजसू नेता के ठिकाने पर भी पुलिस ने डाली थी रेडः

चुनावी समर के दौरान ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आजसू से जुड़े और नामकुम में वाइबीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रामजी यादव के चार ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। पुलिस की यह कार्रवाई छह नवंबर को हुई।

जिन जगहों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी, उसमें राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी ट्राइबल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सिदरौल स्थित मां कलावती अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, कवाली सियार टोली स्थित बीएड कॉलेज और चुटिया की साउथ रेलवे कॉलोनी पंचवटी चौक स्थित आवास शामिल है।

इसे भी पढ़ें

रांची के जीडी गोयनका स्कूल में पुलिस का छापा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं