पीएम मोदी कल रांची के 1008 लाइट हाउस का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची, एजेंसियां प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक लाइट हाउस प्रोजेक्ट का कल 10 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।

इस कड़ी में राजधानी रांची के मौसीबाड़ी मैदान में कुल-1008 आवासों का उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर रांची नगर निगम तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।

नगर प्रशासक अमित कुमार ने शनिवार को लाइट हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

उन्होंने उद्घाटन की तैयारियों का जायज़ा लिया। साथ ही कार्यक्रम की सभी तैयारियां ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।

मौके पर अपर प्रशासक सौरभ प्रसाद, नगर प्रबंधक, निगम के अभियंतागण और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें 

आशा लकड़ा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य बनीं, पत्र जारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं