सभी निर्वाचन केंद्रों में न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराएं पदाधिकारी : के. रवि कुमार

1 Min Read

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित कराने को कहा है।

उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन सभी मतदान केंद्रों में इन उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण भी करें साथ ही निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करें।

वे सोमवार को सभी जिलों के निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतदान केंद्रों पर उपलब्ध भौतिक सुविधाओं से संबंधित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के अध्यक्ष आदित्य रंजन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, सभी जिलों के निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पांच राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की

Share This Article
Exit mobile version