प्रतियोगी परीक्षा में अब नकल की, तो 10 करोड़ फाइन

2 Min Read

रांची। झारखंड में प्रतियोगी परीक्षा में अब नकल करनेवालों को 10 करोड़ का जुर्माना भरना पड़ सकता है। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत नकल करते पकड़े जाने पर 3 से 10 तक जेल हो सकता है।

साथ ही  पांच लाख से 10 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार के कदाचार को रोकने के लिए आयोग द्वारा कई सारे प्रावधान लागू किए गए हैं। इनमें से कई प्रावधान पहली बार प्रयोग में लाए जा रहे हैं।

21 जनवरी को पीटी परीक्षा

जेपीएससी द्वारा सिविल सेवा के बैकलॉग की प्रारंभिक परीक्षा 21 जनवरी को ली जायेगी। दो सत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और फिर दिन के 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी। नए प्रावधान के अनुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र में फ्रिस्किंग और मेटल डिटेक्टर के द्वारा प्रवेश करते समय अभ्यार्थियों की जांच की जाएगी।

सख्ती से होगी एक-एक परीक्षार्थी की जांच

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को फ्रिस्किंग तथा मेटल डिटेक्टर से जांच के लिए गुजरना होगा। कोई भी अनुचित सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा केंद्र में जैमर भी लगाये गए हैं।

यह व्यवस्था जेपीएससी के द्वारा 21 जनवरी को ली जानेवाली सिविल सेवा (बैकलॉग) पीटी में की जायेगी। पहली बार कदाचार के लिए निर्धारित किये गये दंड के प्रावधान के तहत जेपीएससी यह परीक्षा लेने जा रहा है। यह परीक्षा कुल 10 पदों के लिए होगी। राजधानी के सात केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी।

इसे भी पढ़ें

राममय हुई रांची, पहाड़ी मंदिर में रोशन होंगे 1008 दीप

Share This Article
Exit mobile version