CM आवास पहुंचे मंत्री और विधायक, रोने लगे इरफान अंसारी
बाहर लगे ईडी मुर्दाबाद की नारे
रांची। ED सीएम Hemant Soren से पूछताछ पहुंचने वाली है। शनिवार को बयान दर्ज कराने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री ने ही ईडी को समय दिया था। ईडी की टीम के आने से पहले से ही सीएम आवास के बाहर पर सुबह से ही JMM कार्यकर्ताओं की भीड़ जमी है।
वे लगातार ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस बीच सरकार के कई मंत्री और विधायक भी सीएम आवास पहुंचे हैं। सभी सीएम से मिल रहे हैं। जामताड़ा विधायक डॉक्टर Irfan Ansari भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मिले।
वह सीएम के गले लिपट गये और उन्हें राम एवं खुद को हनुमान बताते हुए रोने लगे। अपने हनुमान को रोता देख राम जी ने धैर्य रखना को कहा और कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर आ रहा हूं। मेरा इंतजार करना। इधर, आवास के बाहर पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद थी, ताकि विधि व्यवस्था न बिगड़े।
इसके बाद जैसे ही ईडी की टीम वह पहुंची, पुलिस अलर्ट हो गई। बावजूद इसके थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मची, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने धैर्य बनाये रखा। इस दौरान बड़ी संख्या में इसके कवरेज के लिए मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें
