Ranchi University:
रांची। रांची यूनिवर्सिटी में लापरवाही थम नहीं रही है। पहले स्नातक फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2022-26) के भूगोल की कॉपियां गायब हो गईं। छात्रों का दबाव बढ़ा तो परीक्षा बोर्ड ने फैसला सुनाया कि जिनकी कॉपियां गायब हुईं, उन्हें औसत अंक दिए जाएंगे। चार अन्य विषय में मिले अंकों के आधार पर उन्हें नंबर मिलेंगे।
इसी बीच एक नया खुलासा हुआ। पता चला कि भूगोल के साथ साइकोलॉजी की कॉपियां भी गायब हो गई थीं।
इन्हें भी ग्रेस मार्क्स देने का फैसला लिया गया। साइकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. परवेज हसन और भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र शुक्ला को यूनिवर्सिटी मुख्यालय बुलाया गया। दोनों ने ग्रेस मार्क्स का मॉडरेशन किया और हस्ताक्षर कर दिए।
Ranchi University: जिम्मेदार कौनः
प्रक्रिया पूरी होते ही स्नातक फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। लेकिन, एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया। परीक्षा के बाद कॉपियां सुरक्षा घेरे में रखी जाती है, तो यह गायब कैसे हो रही है। इसके लिए जिम्मेदार कौन है और जिम्मेदारों पर कब तक कार्रवाई होगी।
Ranchi University: एक माह में जारी होना था रिजल्ट, 4 माह में हुआः
यूनिवर्सिटी की परीक्षा को लेकर राजभवन का स्पष्ट निर्देश है कि परीक्षा के एक महीने के भीतर हर हाल में रिजल्ट घोषित हो जाना चाहिए। लेकिन स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट चार महीने बाद घोषित हुआ। यह परीक्षा अप्रैल में हुई थी।
Ranchi University: मॉनिटरिंग के लिए हाई लेवल कमेटी बनी :
परीक्षा विभाग और उसके कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए हाई लेवल कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी के अध्यक्ष विज्ञान संकाय की डॉ. वंदना कुमारी को बनाया गया है। कमेटी के अन्य सदस्यों में कॉमर्स के एचओडी डॉ. अमर कुमार चौधरी, डॉ. परवेज हसन समेत अन्य सदस्य हैं।
इसे भी पढ़ें
Ranchi University: रांची यूनिवर्सिटी की बड़ी चूक: एलएलएम छात्रों को जारी की गलत डिग्री
