Jharkhand municipal elections: आज से झारखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू

3 Min Read

Jharkhand municipal elections

रांची। झारखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही राज्य के शहरी क्षेत्रों में राजनीतिक गतिविधियां और चुनावी हलचल तेज हो गई हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी तैयारी में जुट गए हैं।

आज से नामांकन, 4 फरवरी तक मौका

राज्य के 9 नगर निगमों सहित कुल 48 नगर निकायों में उम्मीदवार 29 जनवरी से नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 4 फरवरी तक चलेगी। इन चुनावों के तहत कुल 1086 वार्डों के लिए पार्षदों का चयन किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच और वापसी की तिथियों को लेकर भी निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

23 फरवरी को एक साथ मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के लिए 23 फरवरी की तारीख तय की है। सभी 48 नगर निकायों में एक ही दिन मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे। मतदान के बाद मतगणना 27 फरवरी को होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

परीक्षा और चुनाव की तारीख टकराने से चिंता

नगर निकाय चुनाव की तारीख को लेकर एक अहम चिंता भी सामने आई है। 23 फरवरी को ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं) की हिंदी भाषा की परीक्षा भी निर्धारित है। चुनाव और परीक्षा एक ही दिन होने से छात्रों, शिक्षकों और परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों को परेशानी होने की आशंका जताई जा रही है।

शिक्षा विभाग ने मांगी समीक्षा

इस स्थिति को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को परीक्षा की तिथि की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि प्रशासनिक स्तर पर जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है। वहीं चुनाव की घोषणा के साथ ही शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है।

Share This Article
Exit mobile version