नक्सलियों ने शुरू की खूनी क्रांति की शुरूआत,[Naxalites started bloody revolution]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

जो 15 नवंबर तक रहेगा जारी

रांची। झारखंड में एक तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। तो वहीं दूसरी तरफ भाकपा माओवादी ने एक बार फिर खूनी क्रांति सप्ताह की शुरुआत की है, जो 15 नवंबर तक जारी रहेगा।

इसके बाद, नक्सली 16 से 22 नवंबर तक दमन विरोधी सप्ताह और 24 से 30 नवंबर तक शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। इन घटनाओं को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने नक्सली गतिविधियों को लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट जारी किया है।

राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू कर दिया गया है. इस अभियान में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अलावा राज्य पुलिस के विशेष दल जैसे कोबरा और झारखंड जगुआर को भी शामिल किया गया है।

इसके अलावा, सुरक्षा को लेकर अन्य भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वे विधि-व्यवस्था की ड्यूटी या अपराध नियंत्रण के लिए किसी भी जगह फोर्स की तैनाती से पहले अनुमति प्राप्त करें।

इसे भी पढ़ें

भाकपा माओवादी ने चिपाकाया पोस्टर, की विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की अपील 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं