राष्ट्रीय खेल घोटालाः सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से सहमत नहीं शिकायतकर्ता

IDTV Indradhanush
2 Min Read

कोर्ट में पेश हुए पंकज यादव और सूर्य सिंह बेसरा

रांची। 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है। पर मामले के शिकायतकर्ता इससे सहमत नहीं हैं।

गुरुवार को शिकायतकर्ता पंकज यादव और सूर्य सिंह बेसरा सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। घोटाले की जांच वाली याचिका के शिकायतकर्ता पंकज यादव और सूर्य सिंह बेसरा ने CBI कोर्ट में बयान दर्ज कराया।

सीबीआई के समन पर ये दोनों गवाही देने पहुंचे थे। शिकायतकर्ता पंकज यादव ने कहा कि वह सीबीआई की जांच और क्लोजर रिपोर्ट से सहमत नहीं हैं।

पंकज ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने विधानसभा कमेटी की रिपोर्ट और विजिलेंस जांच को नजरअंदाज किया है, जिसमे प्रथम दृष्टया में भ्रष्टाचार और अनियमितता की बात कही गयी है।

हम जल्द ही इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन फाइल करेंगे। अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी

बता दें कि सेंटर फॉर आरटीआई के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने राष्ट्रीय खेल में हुए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण व स्पोर्ट्स उपकरण की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी।

वहीं सूर्य सिंह बेसरा एवं सुशील कुमार ने भी अलग-अलग याचिका दायर करते हुए राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले की जांच की मांग की थी।

जिस पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था।

खेल घोटाले में ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष आरके आनंद, मधुकांत पाठक, एमएस हासमी समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था।

सीबीआई जांच से पहले इस मामले की जांच एसीबी कर रही थी। कोर्ट ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान जांच में देरी को लेकर एसीबी को भी फटकार लगायी थी।

सीबीआई ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिससे शिकायतकर्ता सहमत नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें

अश्लील कंटेंट परोसने वाले 18 प्लेटफार्म ब्लॉक

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं