Sushant Singh Rajput case:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट फिर से विवादों में आ गई है। लगभग पांच साल बाद अभिनेता की मौत की जांच पर वकील वरुण सिंह ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सीबीआई ने एक अधूरी और अनिर्णायक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कई अहम दस्तावेज अब भी रोके गए हैं।
रिपोर्ट में यह कहा गया
मार्च 2025 में दायर क्लोजर रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दी गई थी। रिपोर्ट में यह कहा गया था कि कोई ठोस सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो सके कि सुशांत सिंह राजपूत को बंधक बनाया गया था, धमकाया गया था या किसी आपराधिक कृत्य के अधीन रखा गया था। हालांकि, वरुण सिंह ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने कोर्ट के आदेशों के बावजूद सभी जरूरी दस्तावेज पेश नहीं किए, जिससे परिवार के लिए रिपोर्ट को कानूनी रूप से चुनौती देना असंभव हो गया है।
वरुण सिंह ने बताया
वरुण सिंह ने बताया कि कानून के तहत शिकायतकर्ता को क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ विरोध याचिका दायर करने का अधिकार है, लेकिन बिना संलग्न दस्तावेजों के यह संभव नहीं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में निष्कर्ष अनिर्णायक हैं, क्योंकि इसमें यह भी कहा गया है कि ‘आत्महत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता’। वकील का तर्क है कि यदि सीबीआई यह तय नहीं कर पाई कि यह आत्महत्या थी, आत्महत्या के लिए उकसाना था या हत्या, तो मामला बंद करना न्यायोचित नहीं है।
वरुण सिंह ने कोर्ट में कार्रवाई की संभावना जताते हुए कहा
वरुण सिंह ने कोर्ट में कार्रवाई की संभावना जताते हुए कहा कि पूरी रिपोर्ट और दस्तावेज मिलने के बाद ही वे विरोध याचिका दायर करेंगे। उनका मानना है कि सीबीआई का कर्तव्य था कि मामले की सच्चाई को निर्णायक रूप से स्थापित किया जाता, लेकिन रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया। इस मामले में अभी परिवार और एजेंसी के बीच गंभीर टकराव जारी है, और जांच की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत केस पर बिहार के पूर्व डीजीपी ने जताया मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर संदेह
इसे भी पढ़े:
- Jyoti Singh: ज्योति सिंह बनी जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान, हॉकी इंडिया ने विश्व कप स्क्वाड का किया एलान
- Saurabh murder case: सौरभ हत्याकांड के बाद मुस्कान का परिवार मेरठ छोड़ने को तैयार, घर पर लगा बिक्री का नोटिस
- Thalapathy Vijay’s: थलपति विजय के बेटे जेसन की डेब्यू फिल्म ‘सिग्मा’ का पोस्टर हुआ जारी



