Municipal elections: राज्यपाल की मंजूरी, अब फरवरी तक पूरे हो जाएंगे नगर निकाय चुनाव

Anjali Kumari
3 Min Read

Municipal elections

रांची। झारखंड में नगर निकाय चुनाव फरवरी तक संपन्न हो जायेगा। राज्यपाल संतोष गंगवार ने इसे मंजूरी दे दी है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को 31 मार्च से पहले चुनाव कराने का आदेश दिया है। इस आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुसार 28 फरवरी तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव के अनुसार 27 जनवरी को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सात कार्य दिवसों तक नामांकन की अवधि होगी। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और दो दिनों तक नामांकन वापसी की तिथि रहेगी। इस तरह 10 फरवरी तक चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिए जाने की संभावना है। इसके बाद 14-15 दिन प्रचार का समय होगा। 24 या 25 फरवरी को मतदान होने की संभावना है। 28 फरवरी तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाएंगे। होली से पहले निर्वाचित जन प्रतिनिधि फूलों की माला पहन लेंगे।

कैबिनेट से मिल चुकी है सहमति

जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को ही कैबिनेट की स्वीकृति के लिए चुनावी कार्यक्रमों की सूची सरकार को भेज दी थी। कैबिनेट में चुनाव कार्यक्रम संबंधी बंद लिफाफे पर सहमति दे दी गयी। उसके बाद उसे स्वीकृति के लिए राज्यपाल को भेज दिया गया।

राज्यपाल ने भी दी सहमति

राज्यपाल ने सोमवार को बजट सत्र और निकाय चुनाव संबंधी कार्यक्रमों पर अपनी सहमति दे दी। इसके बाद अब राज्य सरकार प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेगी। उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराने संबंधी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।

48 नगर निकायों में चुनाव लंबित

राज्य के कुल 48 नगर निकायों में वर्षों से चुनाव लंबित है। इनमें नौ नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत शामिल हैं। आधे से अधिक निकायों में 2020 से ही चुनाव लंबित है। कोरोना महामारी के कारण उस समय सरकार ने निकायों के चुनाव को स्थगित कर दिया था। बाद में एक साथ सभी निकायों में चुनाव कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। लेकिन, ओबीसी आरक्षण और ट्रिपल टेस्ट को लेकर फिर मामला उलझा। अंततः हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में सरकार को हर हाल में 31 मार्च तक चुनाव कराने का आदेश दिया।

Share This Article