Hanging in Giridih: गिरिडीह में मां-बेटी की फंदे से लटकी मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

Anjali Kumari
3 Min Read

Hanging in Giridih

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी श्रीरामपुर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक घर के कमरे से मां और बेटी के शव फांसी के फंदे से लटके हुए बरामद किए गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतकों की पहचान पुतुल देवी (35 वर्ष) और उनकी बेटी स्नेहा कुमारी (15 वर्ष) के रूप में हुई है। स्नेहा कक्षा 10वीं की छात्रा थी और पढ़ाई में अच्छी बताई जा रही है। पुतुल देवी के पति सोनू राम, जो पेशे से टेंपो चालक हैं, बाहर काम पर गए हुए थे।

लोन की वसूली से थी मानसिक परेशानी

परिजनों के अनुसार, पुतुल देवी ने किसी महिला स्वयं सहायता समूह से लोन लिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने परिवार को नहीं दी थी। लोन की किस्तों को लेकर लगातार फोन कॉल आने से वह काफी मानसिक तनाव में रहने लगी थीं। पति सोनू राम ने बताया कि पुतुल देवी अक्सर परेशान रहती थीं और कई बार रोती भी थीं, लेकिन अपनी परेशानी किसी से साझा नहीं करती थीं।

सुबह दरवाजा नहीं खुला, तब हुआ खुलासा

सोमवार सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा खोलने पर अंदर का दृश्य देख सभी सन्न रह गए। मां और बेटी दोनों फंदे से लटकी हुई थीं। आनन-फानन में उन्हें नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में भारी भीड़ जुट गई और शोक का माहौल बन गया।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। मां के साथ बेटी द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Share This Article